“A Vivid Nightmare” I was late for the party, Everyone had taken their selfie. I was standing at the door of the house And with the cheese, came a mouse The cake was all gone: I was standing at a corner, alone The winners were declared of housie I was late for the party. I wished the birthday boy and asked where was everybody He answered promptly ‘You came late to the party’ At last with tears in my eyes My face filled with fear in disguise I felt someone shaking me, taking me away from my nightmare I woke up suddenly and saw my brother on the chair He laughed uncontrollably, And said it’s your birthday party! - Priyanshu Nayak VIII J
Posts
Showing posts from June, 2019
- Get link
- X
- Other Apps
- माँ - मुझे जन्म दिया किया एक एहसान मुझे खिलाया , पिलाया , बनाया एक अच्छा इंसान। माँ दुनिया में कोई आपके जैसा नहीं , आप दुनिया में केवल एक हैं। आप मुझे बुराई से बचाती , जो दुनिया में अनेक हैं । आपकी ममता से मैंने स्वर्ग को पाया। जब भी मैं गिरा आपने मुझे उठाया। माँ आपका कर्ज़ मैं कैसे चुकाऊँ , आपने मुझे चलना सिखाया। सच कहता हूँ मैं आपके बिना मैं जी पाउँगा | क्योंकि माँ , आप ही हो मेरे इरादों की ज्वाला , प्यार का पिटारा , मेरा शाही खज़ाना । आप ही तो हो मेरा आठवा अजूबा। आप मेरे और अंधकार के बीच हो एक रेखा। माँ , अगर मुझसे कोई भूल हो तो कर देना क्षमा पर कभी छोड़कर न जाना। " प्रियांशु नायक ” ( कक्षा -आठ - जे) “ जन्मभूमि भी जननी है ”